दीपक पारिख, किरण कर्णिक, सी अच्युतन सत्यम के नये बोर्ड में

केंद्र सरकार ने सत्यम के नये बोर्ड का ऐलान कर दिया है। केवल 3 सदस्यों वाले इस बोर्ड में दीपक पारिख, किरण कर्णिक और सी अच्युतन को शामिल किया गया है। कॉर्पोरेट कार्य मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने आज इस फैसले की जानकारी देने के साथ ही यह भी संकेत दिया कि इस नये बोर्ड की बैठक अगले 24 घंटों के अंदर हो सकती है। इस बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा, इस बात को सरकार ने इस बोर्ड के सदस्यों पर ही छोड़ दिया है। 

दीपक पारिख बैंकिंग और वित्त क्षेत्र की प्रमुख हस्ती हैं और एचडीएफसी के चेयरमैन हैं। किरण कर्णिक सॉफ्टवेयर सेवा कंपनियों की संस्था नैस्कॉम के पूर्व अध्यक्ष (प्रेसिडेंट) हैं। सी अच्युतन सिक्योरिटीज अपीलैट ट्रिब्यूनल (एसएटी) के चेयरमैन रह चुके हैं। इससे पहले सत्यम के पुराने बोर्ड को भंग करने का ऐलान करते समय प्रेमचंद गुप्ता ने संकेत दिया था कि नये बोर्ड में 10 सदस्यों तक को मनोनीत किया जायेगा। लेकिन फिलहाल यह संख्या केवल 3 ही रखी गयी है। हालाँकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि भविष्य में इस बोर्ड में और भी सदस्यों को शामिल किया जा सकता है।

गौरतलब है कि सत्यम में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले निवेशकों में से एक लाजार्ड ने कंपनी मामलों के मंत्रालय को पत्र लिख कर सत्यम के नये बोर्ड में शामिल किये जाने की मांग की थी। भविष्य में अगर सत्यम के बोर्ड का विस्तार किया जाता है, तो उसमें लाजार्ड या दूसरे निवेशकों को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा या नहीं, इस बारे में प्रेमचंद गुप्ता ने कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने न तो इस पर हामी भरी, और न ही इसका खंडन किया।