सत्यम के नये बोर्ड का बाजार ने किया स्वागत, शेयर उछले

सरकार द्वारा सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के कामों को सुचारु रूप से चलाने के लिए नये निदेशक मंडल के गठन का भारतीय शेयर बाजारों ने स्वागत किया है। हफ्ते के पहले दिन सोमवार के कारोबार में कंपनी के शेयरों में बढ़त का रुख है। बीएसई में सुबह 11.34 बजे सत्यम का शेयर भाव 60.8% की उछाल के साथ 38.35 रुपये पर था।

इससे पहले सत्यम कंप्यूटर्स का शेयर शुक्रवार के कारोबार में 11.50 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद 40.3% की गिरावट के साथ 23.85 पर बंद हुआ था, जबकि बुधवार के कारोबार में कंपनी का शेयर 77.69% यानी 139.15 रुपये लुढ़क कर 39.95 रुपये पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुधवार को सत्यम के तत्कालीन चेयरमैन रामलिंग राजू द्वारा कंपनी के बहीखातों में गड़बड़ी की स्वीकारोक्ति के बाद शेयर बाजार भारी गिरावट की चपेट में आ गये थे।