गुजरात एनआरई कोक की 3000 करोड़ निवेश की योजना

गुजरात एनआरई कोक ने अगले चार-पाँच सालों में गुजरात में लगभग 3000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया है कि गुजरात में कंपनी की विस्तार योजनाओं को गति देने के लिए इस धन का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके साथ ही साथ गुजरात एनआरई कोक लिमिटेड ने आंध्रप्रदेश  के नेल्लोर जिले में 10 लाख टन क्षमता वाले ग्रीनफील्ड कोक संयंत्र की स्थापना की भी घोषणा की है।

 भारतीय शेयर बाजारों में इस खबर का कोई खास सकारात्मक असर नहीं दिख रहा है।  बीएसई में दोपहर 12.03 बजे कंपनी का शेयर भाव 0.70% की हल्की बढ़त पर था।