रतन टाटा के पक्ष में रहा एनसीएलटी का फैसला, साइरस मिस्त्री की याचिका खारिज

राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की याचिका खारिज करते हुए रतन टाटा (Ratan Tata) के पक्ष में फैसला सुनाया है।

अक्टूबर 2016 में साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाये जाने के मामले में आज एनसीएलटी ने अपना फैसला सुनाया दिया। साइरस मिस्त्री ने चेयरमैन पद से हटाये जाने के खिलाफ एनसीएलटी में एक याचिका दाखिल की थी, जिस पर निर्णय देते हुए एनसीएलटी ने कहा कि साइरस को कंपनी की संवेदनशील जानकारी बाहर निकालने के कारण पद से हटाया गया।
टाटा संस ने एनसीएलटी के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि कंपनी बोर्ड का सायरस मिस्त्री पर भरोसा खत्म हो जाने के कारण उन्हें चेयरमैन के पद से हटाया गया। बर्खास्त किये जाने के बाद साइरस ने टाटा ग्रुप की 6 कंपनियों के बोर्ड से इस्तीफा देकर एनसीएलटी का रुख किया था।
उधर बीएसई में आज टाटा समूह की अधिकतर कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। आज टाटा पावर में 3.21%, टाटा ग्लोबल में 2.92%, टाटा कम्युनिकेशंस में 2.11% और टाटा केमिकल्स में 1.65% की मजबूती दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2018)