25.23% बढ़ी जून में वाहनों की बिक्री : सियाम (SIAM)

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार देश में वर्ष दर वर्ष आधार पर जून में वाहनों की बिक्री 25.23% बढ़ी।

पिछले साल जून में 18,19,926 इकाइयों के मुकाबले इस साल समान अवधि में प्रतिदिन औसतन 75,971 वाहनों के हिसाब से कुल 22,79,151 वाहन बिके। कुल बिक्री को तिपहिया वाहनों से काफी बल मिला, जिनकी बिकवाली 36,491 इकाई से 55.89% बढ़ कर 56,884 इकाई रही।
वहीं यात्री वाहनों की बिक्री 199,036 इकाई से 37.54% अधिक 2,73,759 इकाई, कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 15,27,509 की तुलना में 22.28% बढ़त के साथ 18,67,884 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 9,64,729 इकाई से 24.32% ज्यादा 11,99,332 इकाई रही। इसके साथ ही कारोबारी वाहनों का बिकवाली 41.72% बढ़ कर 80,624 इकाई पर पहुँच गयी। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2018)