गुजरात में 41,500 करोड़ निवेश करेगी एचसीसी, शेयर चढ़े

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी 41,500 करोड़ रुपये का निवेश गुजरात में करेगी। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी 40,000 करोड़ रुपये का निवेश कर गुजरात में एक सिटी का निर्माण करेगी। इस संदर्भ में कंपनी ने गुजरात इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एक समझौते किया है। दूसरा समझौता नर्मदा वाटर रिर्सोसेस, वाटर सप्लाई एंड कल्पासर डिपार्टमेंट के साथ 1,500 करोड़ रुपये का किया है। इससे कंपनी तीन वाटर पाइपलाइन प्रोजेक्ट विकसित करेगी।

इस खबर का असर हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों पर सकारात्मक दिख रहा है। दोपहर 3.08 बजे कंपनी के शेयर भाव 1.71% की तेजी के साथ 47.45 रुपये पर है।