सत्यम ने केपीएमजी और डेलॉयट को नियुक्त किया ऑडिटर

सत्यम कंप्यूटर के नये बोर्ड ने केपीएमजी और डेलॉयट को ऑडिटर नियुक्त किया है। इससे पहले प्राइटवाटर हाउस कंपनी की ऑडिटर फर्म थी। यह जानकारी  बोर्ड के सदस्य दीपक पारिख ने दी है। गौरतलब है कि सत्यम कंप्यूटर के नये बोर्ड ने 12 जनवरी को हुई अपनी पहली बैठक में यह फैसला लिया गया था कि अगले 48 घंटों के भीतर नये स्वतंत्र ऑडिटर की नियुक्त कर दी जाएगी।

सत्यम कंप्यूटर के शेयर पर इस खबर का कोई सकारात्मक असर नहीं दिख रहा है। बीएसई में 1.50 बजे कंपनी के शेयर भाव 5.4% की कमजोरी के साथ 29.55 रुपये पर है।