सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दामों में 2.94 रुपये प्रति सिलिंडर की मामूली बढ़ोतरी की गई है।
सब्सिडी वाले सिलिंडर आज आधी रात से 505.34 रुपये में मिलेंगे, जबकि नॉन सब्सिडी वाले सिलिंडर के दामों 60 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गयी है।
एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों वृद्धि और फॉरेन एक्सचेंज में उतार-चढ़ाव की वजह से की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आज एक बयान जारी करके बताया। नॉन सब्सिडी वाले सिलिंडर आज से दिल्ली में 880 रुपये में मिलेंगे।
जून के बाद से लगातार एलपीजी के दामों में छठीं बार बढ़ोतरी की गई है। सब्सिडी वाले सिंलिंडर के दाम जून के बाद से 14.13 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाये गये हैं।
ब्रेंट क्रूड के दाम अक्टूबर माह में 86 डॉलर प्रति बैरल चार साल की ऊंचाई पर पहुंच गये हैं। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आने से सभी आय़ातित वस्तुयें महंगी हो गयी हैं। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2018)