रेलवे 2000 पुराने कोच में करेगा सुधार, लागत आयेगी 600 करोड़

भारतीय रेल इस साल लगभग 2,000 पुराने रेलवे कोच क 600 करोड़ रुपये की लागत से सुधारने जा रहे हैं।

यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव कराने के प्रयास में रेलवे ने 2,000 ट्रेन कोच अपग्रेड करने की योजना बनायी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपग्रेड में ट्रे-टेबल, प्रत्येक सीट पर चार्जिंग पॉइंट, बेहतर सीट कवर, शौचालयों में नये नल और पंखे आदि शामिल होंगे।
रेलवे अगले कुछ वर्षों में करीब 60,000 कोचों को फिर से बदलने की योजना बना रहा है। रेलवे में 8000 से ज्यादा कोच 20 साल से भी पुराने हैं। रेलवे उन पर पैसे नहीं खर्च करेगा, जो कोच 25 साल से अधिक पुराने हैं उनमें सुधार नहीं किया जायेगा। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)