उत्तरी पंजाब, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश संभव - स्काईमेट (Skymet)

मौसम भविष्यवक्ता एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है।

पंजाब के उत्तरी हिस्सों, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश संभव है। इसके अलावा असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। वहीं तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु के साथ-साथ अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तेज वर्षा हुई। वास्तव में इन राज्यों के उच्च स्तरों पर बर्फबारी भी हुई। उत्तर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी बारिश हुई। वहीं अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश जारी रही। बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहा।
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवात गज अक्षांश 13.0˚N और देशांतर के करीब 85.1˚E चेन्नई के पूर्व में 540 किमी और नागपट्टिनम के 640 पूर्वोत्तर के पास स्थित है। जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इससे प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम राजस्थान पर स्थित है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में निचले स्तर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है। पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)