तमिलनाडु में आज दोपहर तक पहुँचेगा तूफान 'गाजा', अलर्ट पर नौसेना

तमिलनाडु के तटीय इलाकों में चक्रवात 'गाजा' आज दोपहर तक दस्‍तक दे सकता है।

इस दौरान तेज हवाएँ चलने और भारी बारिश का भी अनुमान है।
इस चक्रवाती तूफान के कारण व्‍यापक नुकसान की आशंका के मद्देनजर पहले से ही तैयारियां की गयी हैं। जगह-जगह जहां राहत शिविर व लोगों के खाने-पीने की व्‍यवस्‍था की गयी है, वहीं राष्‍ट्रीय व राज्‍य आपदा राहत बलों को भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है। नौसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है।
चक्रवाती तूफान गाजा तमिलनाडु के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के तटों की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए नौसेना बुधवार से ही हाई अलर्ट पर है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)