तमिलनाडु के तट से टकराया तूफान गाजा, भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

तूफान ‘गाजा' (Gaja Cyclone) शुक्रवार को सुबह तमिलनाडु तट से टकरा गया है।

तूफान के आने के बाद से ही तमिलनाडु के तटवर्ती जिलों में तेज हवाएं और बारिश हो रही है। तमिलनाडु का नागपट्टिनम जिला इससे ज्यादा प्रभावित हुआ है। भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन पर इसका गहरा असर पड़ा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि इसकी रफ्तार 100-120 किलोमीटर प्रति घंटा है। राज्य सरकार द्वारा 30,000 से ज्यादा बचाव कर्मियों को तैयार रखा गया है।
इसके अलावा हेलीकॉप्टर, डोर्नियर एयरक्राफ्ट और एक पी8आई विमान भी बचाव और दुर्घटना से निकालने के लिए तैयार है। तमिलनाडु के नागपट्टिनम में बारिश हो रही है। नागपट्टिनम और अन्य जिले में निचले इलाके में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य बल की टीमों को तैनात किया गया है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2018)