आज भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती की गयी है। इस कारण डीजल 3 महीने के निचले स्तर और पेट्रोल 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
आज दिल्ली में पेट्रोल के भाव 33 पैसे और डीजल के भाव में 36 पैसे की कटौती की गयी है। दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 73.24 रुपए, मुंबई में 78.8 रुपए, बंगलौर में 73.81 रुपए, चेन्नई में 76.01 रुपए और कोलकाता में 75.24 रुपए प्रति लीटर हो गया।
दूसरी तरफ, दिल्ली में डीजल का भाव 68.13 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 71.33 रुपए, बंगलौर में 68.48 रुपए, चेन्नई में 71.95 रुपए और कोलकाता में 69.98 रुपए हो गया। पिछले 6 हफ्ते में पेट्रोल के भाव में 10 रुपए और डीजल के भाव में 7 रुपए की कटौती हो चुकी है। भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव कच्चे तेल के दाम घटने के कारण कम हो रहे हैं। एक समय दिल्ली में पेट्रोल का भाव 84 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 91.34 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया था। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)