नए साल पर सरकार का तोहफा, LPG सिलिंडर की कीमतों में भारी कटौती

केंद्र सरकार ने नये साल के मौके पर उन देशवासियों को तोहफा दिया है, जो एलपीजी गैस सिलिंडर का प्रयोग करते हैं।

घरेलू गैस सिलिंडरके दामों में बढ़ी कटौती की गई है जो एक जनवरी, 2019 से लागू होगी। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर 120.50 रुपये सस्ता मिलेगा। सब्सिडी वाला सिलिंडर भी 5.91 रुपये सस्ता हुआ है।
इससे पहले नवंबर में भी सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडरों की कीमत में 6.52 रुपये की कटौती की गयी, जबकि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडरों की कीमत में 133 रुपये की कटौती की गयी। गैस सिलिंडर की कीमत की कटौती 31 दिसंबर 2018 की आधी रात से ही लागू हो गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही है लगातार गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती की वजह से कीमतों में कटौती की गयी है। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)