शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे मजबूत

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की मजबूती के साथ 69.95 पर खुला।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों का कहना है कि प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी देखी गयी है। घरेलू मोर्चे पर इक्विटी बाजार में तेजी से रुपये को बल मिल रहा है।
इँटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया 69.95 पर खुला, जिसमें पिछले बंद भाव से 34 पैसे की मजबूती देखी गयी। गुरुवार को रुपये में लगातार दो दिनों से कमजोरी देखी जा रही थी और डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 70.20 पर बंद हुआ था।
हालाँकि, व्यापारियों ने कहा कि महत्वपूर्ण विदेशी निवेश के वापस होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से भी घरेलू मुद्रा में उतार-चढ़ाव देखा गया। विदेशी फंडों ने शुद्ध आधार पर पूँजी बाजार से 972.81 करोड़ रुपये निकाले, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 34.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13% बढ़कर 56.02 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने शुक्रवार को लगभग 200 अंकों की वापसी की और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली के बीच ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में रिकवरी से एनएसई निफ्टी ने 10,700 अंक की बढ़त हासिल की। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)