बजाज ऑटो के लाभ में 22% की कमी, शेयरों में उछाल

बजाज ऑटो(स्टैडअलोन) के लाभ में 22% की कमी आयी है। अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 166 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 214 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में कंपनी को 2141 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 2544 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का ऑपरेटिंग एबिटा मार्जिन बढ़कर 14.5% हो गया, जबकि पिछले वर्ष 2007 में यह मार्जिन 13.6% था। कंपनी ने इस तिमाही में 4,93,748 वाहन बेचे,जबकि पिछले वर्ष 2007 में यह संख्या 7,13,135 थी। जो पिछले वर्ष के मुकाबले 30% कम है। कंपनी के तिमाही  नतीजे आने के बाद इसके शेयर भाव में सकारात्मक असर दिख रहा है। बीएसई में दोपहर 2.38 बजे कंपनी के शेयर 6% की मजबूती के साथ 465.05 रुपये पर है।