टाटा इन्वेस्टमेंट (Tata Investment) के शेयर ने छुआ एक महीने का शिखर

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) टाटा इन्वेस्टमेंट (Tata Investment) के शेयर ने शुरुआती सत्र में ही अपने एक महीने का ऊपरी स्तर छू लिया है।

सुबह के कारोबार में ही कंपनी के शेयर में करीब 3% की तेजी दिख रही है। दरअसल आज टाटा इन्वेस्टमेंट का निदेशक मंडल अपनी बैठक में शेयरों की वापस खरीद (Buyback) पर विचार करेगा। इसी घोषणा का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।
बीएसई में टाटा इन्वेस्टमेंट का शेयर 804.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 825.00 रुपये पर खुल कर 842.00 रुपये के मासिक शिखर तक चढ़ा। पौने 10 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 22.85 रुपये या 2.84% की बढ़ोतरी के साथ 827.25 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। पिछले 52 हफ्तों में टाटा इन्वेस्टमेंट का शेयर 955.00 रुपये तक चढ़ा और 654.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2018)