बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बेची हिस्सेदारी, शेयर में मजबूती

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर भाव में आज करीब 2% की बढ़ोतरी दिख रही है।

बैंक ने क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Clearing Corporation of India) के 20 लाख शेयरों (4% हिस्सेदारी) को 620 रुपये प्रति के भाव पर कुल 124 करोड़ रुपये में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को बेचा है। इस खबर का बैंक के शेयर पर सकारात्मक असर साफ दिख रहा है।
बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 110.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 111.10 रुपये पर खुला। सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच यह 112.75 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 11 बजे बैंक के शेयरों में 2.10 रुपये या 1.90% की तेजी के साथ 112.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयर में हल्की कमजोरी है। एचडीएफसी बैंक का शेयर 4.25 रुपये या 0.21% की गिरावट के साथ 2,011.00 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)