ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में पेश की नयी दवा

दवा निर्माता ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवाई पेश की है।

कंपनी ने अमेरिका में टेट्राबेनाजिन उतारी हैं, जिनका इस्तेमाल हंटिंगटन की बीमारी से जुड़े नर्तनरोग के उपचार में किया जाता है। यह दवा वैलेन्ट फार्मास्यूटिकल्स नॉर्थ अमेरिका की जेनाजिन का जेनेरिक संस्करण है। आँकड़ों के मुताबिक सितंबर 2018 तक अमेरिका में जेनाजिन की बिक्री 15.3 करोड़ डॉलर की रही है। ल्युपिन को टेट्राबेनाजिन के लिए अप्रैल 2018 में ही अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी थी।
दूसरी तरफ बीएसई में ल्युपिन का शेयर 848.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 854.40 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद शेयर में गिरावट आयी और यह 846.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। फिर थोड़ा संभलने के बाद यह एक सीमित दायरे में रहा है। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 3.40 रुपये या 0.40% की वृद्धि के साथ 852.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)