संयुक्त उद्यम करार से प्रिकॉल (Pricol) के शेयर में करीब 15% की उछाल

वाहन कलपुर्जे निर्माता प्रिकॉल (Pricol) के शेयर में करीब 15% की जबरदस्त तेजी दिख रही है।

प्रिकॉल ने भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य देशों में उन्नत टेलीमैटिक्स और आईओटी समाधान प्रदान करने के लिए इजराइल की पॉइंटर टेलोकेशन (Pointer Telocation) के साथ संयुक्त उद्यम समझौता किया है।
प्रिकॉल ने इस करार की घोषणा कल बाजार बंद होने के बाद की थी, जिसका असर आज कंपनी के शेयर पर साफ दिख रहा है।
इस संयुक्त उद्यम के जरिये पॉइंटर और प्रिकॉल को भारतीय टेलीमैटिक्स बाजार में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। संयुक्त उद्यम के माध्यम से पॉइंटर और प्रिकॉल ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) और कलपुर्जे दोनों क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के टेलीमैटिक्स समाधान प्रदान करेंगी।
उधर बीएसई में प्रिकॉल का शेयर 49.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 54.70 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 58.65 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 7.25 रुपये या 14.75% की मजबूती के साथ 56.40 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)