वेदांत (Vedanta) को एनजीटी ने दी बड़ी राहत, शेयर में तेजी

वेदांत (Vedanta) को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से बड़ी राहत मिली है।

एनजीटी ने कंपनी को अपना तूतीकोरिन संयंत्र फिर से चालू करने की मंजूरी दे दी है। साथ ही एनजीटी से तमिलनाडु प्रदूषण बोर्ड को निर्देश दिया है कि आदेश की तारीख से 3 सप्ताह के भीतर मंजूरी का नया आदेश और संचालन के लिए बिजली की आपूर्ति बहाल करने का ऑर्डर दे। इस संयंत्र के नवीनीकरण पर वेदांत आगामी 3 साल में 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी। हालाँकि तमिलनाडु सरकार ने एनजीटी के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाने का ऐलान किया है।
बीएसई में वेदांत का शेयर 201.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 214.25 रुपये पर खुल कर आज 214.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा। 3 बजे के करीब वेदांत के शेयरों में 5.70 रुपये या 2.83% की तेजी के साथ 206.90 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर वेदांत की बाजार पूँजी 76,871.63 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)