कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) को मिली यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी

प्रमुख दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने हरी झंडी दिखा दी है।

कैडिला हेल्थकेयर ने जानकारी दी है कि जायडस कैडिला को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने एसिटाजोलामाइड ईआर कैप्सूल (Acetazolamide ER Capsules) के लिए हरी झंडी दिखा दी है।
एसिटाजोलामाइड शक्तिशाली कार्बोनिक एनहाइड्रेज अवरोधक है, जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के मोतियाबिंद के इलाज में किया जाता है। कंपनी इस दवा का उत्पादन अपने मौरेया, अहमदाबाद में स्थित फॉर्मुलेशंस विनिर्माण संयंत्र में करेगी।
उधर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 352.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 353.10 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बाद कारोबार के दौरान यह 358.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 0.30 रुपये या 0.09% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 352.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 36,102.28 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)