सीएंट (Cyient) के मुनाफे में 27.4% की गिरावट

तिमाही दर तिमाही आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईटी सेवा प्रदाता सीएंट (Cyient) के मुनाफे में 27.4% की गिरावट दर्ज की गयी।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 127.1 करोड़ रुपये के मुकाबले सीएंट का मुनाफा घट कर 92.3 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान सीएंट की शुद्ध आमदनी 1,186.9 करोड़ रुपये से 0.1% की मामूली वृद्धि के साथ 1,187.7 करोड़ रुपये रही।
बता दें कि प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सीएंट के नतीजों के मिला-जुला बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि कंपनी की आमदनी अनुमान से कम रही है।
तिमाही दर तिमाही आधार पर ही सीएंट का एबिट 10.3% की गिरावट के साथ 146.20 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 114 अंक बढ़ कर 12.3% हो गया। सीएंट की डॉलर आमदनी देखें तो 2.3% की गिरावट के साथ 16.51 करोड़ डॉलर रह गयी, जबकि स्थिर मुद्रा में भी कंपनी की आमदनी 1.5% घटी।
वहीं साल दर साल आधार पर सीएंट का ऑपरेटिंग मुनाफा 22.2% बढ़ कर 174.9 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग मार्जिन 14.7% रहा, जो पिछली 12 तिमाहियों में सर्वाधिक है।
इस बीच बीएसई में सीएंट का शेयर 627.55 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 600.00 पर खुल कर सुबह से ही दबाव में है। करीब साढ़े 12 बजे यह 24.60 रुपये या 3.92% की गिरावट के साथ 603.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2019)