14% से अधिक टूटा सन फार्मा एडवांस्ड (Sun Pharma Advanced) का शेयर

सन फार्मा एडवांस्ड (Sun Pharma Advanced) के शेयर भाव में 14% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

दरअसल में खबर है कि एक विसलब्लोअर (मुखबिर) ने सेबी से कंपनी की शिकायत की है। शिकायत में कॉर्पोरेट गवर्नेंस से जुड़े गंभीर आरोप शामिल बताये जा रहे हैं, जिसमें कंपनी के आदित्य मेडीसेल के साथ लेन-देन पर शक जताया गया है। खबर के अनुसार 2014 से 2017 के बीच दोनों पक्षों के बीच 5,800 करोड़ रुपये के लेन-देन हुई थीं।
जानकारों के मुताबिक सन फार्मा के खिलाफ विसलब्लोअर की शिकायत बेहद गंभीर है, क्योंकि यह कॉर्पोरेट गवर्नेंस में गड़बड़ी का मामला है। खबर यह भी है कि बीएसई ने इस मामले में सन फार्मा से स्पष्टिकरण माँगा है, जिस पर अभी कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।
बीएसई में सन फार्मा का शेयर 172.00 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 173.30 पर खुला। सुबह से ही कंपनी के शेयर का रुख नीचे की ओर है। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 24.30 रुपये या 14.13% की गिरावट के साथ 147.70 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2019)