
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 18.1% की गिरावट आयी है।
2017 की समान तिमाही में 1,774 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,603 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। हालाँकि यह प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुमान से बेहतर है। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के लिए 1,486 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील की शुद्ध आमदनी 18,264 करोड़ रुपये से 13.8% की बढ़ोतरी होकर 20,318 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा 16.9% की बढ़ोतरी के साथ 4,501 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 59 आधार अंक सुधर कर 22.2% रहा।
कंपनी के कुल स्टील बिक्री 7.3% की गिरावट के साथ 36.8 लाख टन रह गयी, जिससे जेएसडब्ल्यू स्टील के मुनाफे में गिरावट आयी है। कंपनी की बिक्री में कम निर्यात के कारण गिरावट आयी है। साल दर साल आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील के निर्यात में 70% की जोरदार गिरावट दर्ज की गयी। हालाँकि इसकी वाहन क्षेत्र को बिकवाली में 23% वृद्धि हुई।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में एक दम सपाट 279.30 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। करीब 10.10 बजे यह 2.80 रुपये या 1.00% की कमजोरी के साथ 276.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2019)