ओएनजीसी (ONGC) के मुनाफे में 64.8% की बढ़ोतरी, शेयर उछला

सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में सालाना आधार पर 64.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5,014.67 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में ओएनजीसी ने 8,262.70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इस दौरान ओएनजीसी की शुद्ध आमदनी 22,995.88 करोड़ रुपये से 20.43% की वृद्धि के साथ 22,995.88 करोड़ रुपये रही। बता दें कि ओएनजीसी के नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे हैं।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी की अन्य आमदनी 1,179.06 करोड़ रुपये से 88.68% बढ़ कर 2,224.62 करोड़ रुपये, अपतटीय आमदनी 15,920.99 करोड़ रुपये से 19.06% अधिक 18,955.86 करोड़ रुपये और तटवर्ती आमदनी 7,074.89 करोड़ रुपये की तुलना में 23.50% बढ़ोतरी के साथ 8,738 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर ओएनजीसी की क्रूड बिक्री में 2% की गिरावट दर्ज की गयी। इसकी क्रूड बिक्री अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5.37 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) रही। मगर कंपनी की तुल गैस बिक्री 5.5% की बढ़ोतरी के साथ 5.323 बिलियन क्यूबिक मीटर रही।
बेहतर नतीजों से आज ओएनजीसी के शेयर में काफी अच्छी तेजी दिख रही है। बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 132.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 139.00 रुपये पर खुल कर 140.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 10 बजे यह 8.10 रुपये या 6.13% की बढ़ोतरी के साथ 140.20 रुपये के भाव पर है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 194.15 रुपये और निचला स्तर 127.90 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)