सरकार ने माना 2017-18 में 45 सालों के शिखर पर रही बेरोजगारी दर

सरकार की तरफ से जारी किये गये आँकड़ों में वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान बेरोजगारी दर 6.1% रहने की पुष्टि की गयी है।

बता दें कि यह 45 सालों में बेरोजगारी की सर्वाधिक दर है, जिसका अर्थ है कि बेरोजगारी देश में कुल श्रम शक्ति (Work Force) की 6.1% रही।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले लीक हुई एक रिपोर्ट में बेरोजगारी की उच्चतम दर की बात सामने आयी थी। अब मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल शुरू होने के अगले ही दिन इस बात की पुष्टि हो गयी है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि शहरी युवाओं में बेरोजगारी की दर 7.8% है, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह 5.3% है। वहीं पूरे भारत में पुरुषों में बेरोजगारी 6.2% थी, जबकि महिलाओं के मामले में यह 5.7% थी। (शेयर मंथन, 01 जून 2019)