पीएनबी (PNB) में सामने आया 3,800 करोड़ रुपये का नया घोटाला, शेयर लुढ़का

पीएनबी (PNB) के शेयर में 7.5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

बैंक ने भूषण स्टील (Bhushan Power) द्वारा किये गये कथित 3,805 करोड़ रुपये के घोटाले की जानकारी आरबीआई (RBI) के दी है। आरबीआई के अलावा पीएनबी बाजार स्टॉक एक्सचेंजों को भी इस बारे में बताया है।
बता दें कि पीएनबी में 14,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी नीरव मोदी विदेश में है। मोदी का मामला अभी तक सुलझा नहीं है और बैंक ने एक और घोटाले की जानकारी दी है।
पीएनबी ने कहा है कि भूषण स्टील ने ऋणदाता बैंकों के समूह से पूँजी जुटाने के लिए अपने दस्तावेजों और खातों में हेरा-फेरी की है। हालाँकि पीएनबी ने यह भी कहा है कि बैंक पहले ही भूषण स्टील के खाते के लिए निर्धारित मानदंडों के अनुसार 1,932.47 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है।
नया घोटाला सामने आने से पीएनबी का शेयर दबाव में है। बीएसई में पीएनबी का शेयर 81.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 76.30 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार के दौरान यह 74.45 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 10 बजे बैंक के शेयरों में 6.25 रुपये या 7.65% की कमजोरी के साथ 75.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 34,622.43 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 99.90 रुपये और निचला स्तर 58.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2019)