मई में आईआईपी (IIP) दर घट कर रह गयी 3.1%

मई 2019 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index Of Industrial Production) या आईआईपी (IIP) बढ़ने की दर 3.1% दर्ज की गयी।

इससे पहले अप्रैल में आईआईपी दर 3.4% दर्ज की गयी थी, जो इसका पिछले 6 महीनों का शिखर था। वहीं मार्च में आईआईपी दर 0.1% रही थी, जो इसके पिछले 21 महीनों का सबसे निचला स्तर था।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी किये गये आँकड़ों के मुताबिक मई में खनन क्षेत्र में 3.2% की वृद्धि दर्ज की गयी, जो अप्रैल में 5.1% रही थी। वहीं विनिर्माण विकास दर -2.8% के मुकाबले 2.5% और विद्युत उत्पादन वृद्धि 6% से बढ़ कर 7.4% हो गयी।
इसके अलावा माह दर माह आधार पर प्राथमिक वस्तु उत्पादन में 5.2% की तुलना में 2.5% की बढ़त हुई। माह दर माह आधार पर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु उत्पादन वृद्धि दर 2.4% से घट कर 0.1% रह गयी, मगर उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तु उत्पादन वृद्धि दर 5.2% से बढ़ कर 7.7% रही।
गौरतलब है कि आईआईपी का किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में बहुत महत्व होता है। क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था में औद्योगिक वृद्धि का पता चलता है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2019)