सरकार ने घटायी जनरल प्रोविडेंट फंड (General Provident Fund) पर ब्याज दर

केंद्र सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड (General Provident Fund) या जीपीएफ पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए ब्याज दर घटा दी है।

सरकार ने जीपीएफ दर में 10 आधार अंकों की कटौती की गयी है। इससे यह दर 8% से घट कर जून-सितंबर तिमाही के लिए 7.9% रहेगी। नयी दर 01 जुलाई से प्रभाव में आ चुकी है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय की जीपीएफ दर घटाने को एक लेकर एक बयान जारी किया गया।
बता दें कि इससे पहले पिछली लगातार तीन तिमाहियों में जीपीएफ दर 8% ही बरकरार रखी गयी थी। अंतिम बार अक्टूबर 2018 में जीपीएफ दर 0.4% बढ़ा कर 8% की गयी थी।
इससे पहले जून में सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनसीएस) जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 0.1% की कटौती की थी। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)