आज बाजार फिसलने की संभावना

राजेश जैन, वीपी, एसएमसी ग्लोबल

आज भारतीय शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख रहने की आशंका है। कल और परसों हमने अपने बाजारों में जो तेजी देखी, उसके पीछे बराक ओबामा के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले का उत्साह भी शामिल था। जब तक डॉलर मजबूत रहेगा, तब तक रुपये पर दबाव रहेगा और विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) हमारे शेयर बाजारों में पूँजी नहीं लगायेंगे।

जब डॉव जोंस 9000 के स्तर को, सेंसेक्स 10000 के स्तर को और निफ्टी 3100 के स्तर को पार कर इन स्तरों के ऊपर टिके रहें, तभी मंदी का बाजार समाप्ति की ओर बढ़ेगा। जो तिमाही नतीजे अब तक आये हैं, वे अच्छे नहीं रहे हैं और इसी तरह का क्रम जारी रहने की आशंका है। लेकिन बाजारों की चिंता कुल मिला कर वैश्विक अर्थव्यवस्था की है।