भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगस्त और सितंबर के लिए मॉनसून के संबंध में नया पूर्वानुमान जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक चार महीनों वाले बारिश के मौसम के दूसरे हिस्से यानी अगस्त और सितंबर में मॉनसून के सामान्य रहने की उम्मीद है। आईएमडी के अनुसार अगस्त-सितंबर में कुल मिलाकर देशभर में औसतन 100% बारिश हो सकती है। हालाँकि आईएमडी ने आदर्श गलती के रूप में अगस्त-सितंबर में होने वाली बारिश में 8% कम या अधिकता की गुंजाइश भी रखी है। आईएमडी ने अगस्त में 99% बारिश रहने की संभावना जतायी है, जिसमें 9% अधिक या कम की गलती हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त-सितंबर में अच्छी बारिश की संभावना इसलिए है, क्योंकि ‘अल-नीनो’ सामान्य चरण में पहुँच गया है।
वहीं जुलाई में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले महीने सामान्य से अधिक बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार 285.3 मिलीमीटर के अनुमान के मुकाबले जुलाई में 298.3 मिलीमीटर बारिश हुई। यानी 95% अनुमान की तुलना में पिछले महीने 105% बारिश हुई। आईएमडी ने पूरे बारिश के सत्र (जून-सितंबर) में लगभग 96% वर्षा होने की संभावना जतायी है, जो इसकी मॉनसून आने से पहले की भविष्यवाणी के ही अनुसार है। अच्छी बात यह रही कि जुलाई में बारिश सामान्य से 4.6% अधिक रही, जिससे पूरे सत्र में बारिश की कमी 9% पर आ गयी, जबकि जून समाप्ति पर बारिश में 35% की कमी थी। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2019)