टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्रा का घाटा 64% बढ़ा

टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्रा लिमिटेड का स्टैडअलोन घाटा 64% बढ़ गया है। अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में कंपनी का घाटा 45.07 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 27.43 करोड़ रुपये रहा था। इस वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 515.86 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 459.50 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के ग्राहकों में इस अवधि में 41% की बढ़ोतरी हुई है और यह संख्या अब 66 लाख हो गयी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 11.40 बजे कंपनी के शेयर भाव में 1.36% की बढ़त है। इस समय सेंसेक्स में 2.5% से अधिक की गिरावट थी।