बैंक ऋण में 10.26% और जमाओं (Deposits) में 10.02% की बढ़ोतरी - आरबीआई

आरबीआई (RBI) के ताजा आँकड़ों के अनुसार 13 सितंबर को समाप्त हुए पखवाड़े (दो सप्ताह का समय) में साल दर साल आधार पर बैंक ऋण (Bank Credit) में 10.26% और जमाओं (Deposits) में 10.02% की वृद्धि हुई है।

पिछले साल की समान अवधि की समाप्ति पर बैंक ऋण 87.98 करोड़ रुपये के मुकाबले 97.01 लाख करोड़ रुपये के हो गये, जबकि जमाएँ 115.63 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 127.22 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गयी।
इससे पहले 30 अगस्त 2019 को समाप्त पिछले पखवाड़े में बैंक ऋण 10.24% बढ़ कर 96.80 लाख करोड़ रुपये और जमाएँ 9.73% बढ़ कर 127.80 लाख करोड़ रुपये हो गयी थीं।
जुलाई 2018 में 10.6% की वृद्धि के मुकाबले जुलाई 2019 में गैर-खाद्य बैंक ऋण में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 11.4% की वृद्धि हुई। वहीं सेवा क्षेत्र में अग्रिमों (Advances) में महीने में 15.2% की गिरावट आयी, जो एक साल पहले की अवधि में 23% थी। कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण में 6.8% की वृद्धि हुई, जो पिछले साल जुलाई में 6.6% रही थी।
इसके अलावा उद्योग को ऋण में 0.3% की तुलना में 6.1% और निजी ऋण में 16.7% के मुकाबले 17% की वृद्धि हुई। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)