एनआईआईटी के लाभ में 60% की कमी

एनआईआईटी के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 60% की कमी आयी है। कंपनी द्वारा जारी किये गये कंसोलिडेटेड नतीजों के अनुसार, इसका कर-पश्चात-लाभ (पीएटी) कारोबारी साल 2007 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 13.9 करोड़ रुपये की तुलना में घट कर 5.5 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है और यह 2007 की इसी तिमाही के 2.39 अरब रुपये के मुकाबले 17% बढ़ कर 2.79 अरब रुपये हो गयी है।

 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दोपहर 3.28 बजे कंपनी का शेयर भाव 2.56% की गिरावट के साथ 22.80 रुपये पर था।