पीएमसी बैंक (PMC Bank) का किसी अन्य बैंक के साथ हो सकता है विलय

खबरों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार नकदी संकट के गुजर रहे पीएमसी बैंक (PMC Bank) के किसी अन्य बैंक के साथ विलय पर विचार कर रही है।

एक खबर के मुतबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का मानना है कि बैंक के घोटाले से उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं उठानी चाहिए। ऐसे में सरकार इसके लिए विकल्प ढूँढ रही है।
फडणवीस ने एक बयान में बताया है कि पीएमसी बैंक को राहत पैकेज देना राज्य सरकार के हाथ में नहीं है, बल्कि आरबीआई (RBI) कोई राहत पैकेज दे सकता है। विलय के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्रालय से बात की। खबर के अनुसार आज हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद दोबारा केंद्र सरकार के सामने पीएमसी बैंक के विलय का प्रस्ताव रखा जायेगा। वहीं पीएमसी बैंक से जुड़े घोटाले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति जब्त की गयी है। खबरों की माने तो इन आरोपियों की संपत्ति बेच कर उपभोक्ताओं को दी जायेगी। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2019)