जनता के लिए अच्छी खबर, अक्टूबर में और घटी थोक महंगाई दर

सितंबर में 0.33% के मुकाबले अक्टूबर में थोक महंगाई दर (Wholesale Inflation Rate) घट कर 0.16% रह गयी।

विनिर्मित उत्पादों और गैर-खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट के चलते सितंबर की तुलना में अक्टूबर में थोक महंगाई दर और कम हुई। बता दें कि यह थोक महंगाई का 40 महीनों का सबसे निचला स्तर है।
वहीं पिछले साल अक्टूबर में थोक महंगाई दर 5.54% और अगस्त 2019 में 1.08% रही थी।
खाद्य वस्तुओं की कीमतों में सितंबर में 7.67% के मुकाबले अक्टूबर में 9.80% की बढ़ोतरी हुई, जबकि गैर-खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर 2.35% रही। वहीं विनिर्माण उत्पाद की थोक मुद्रास्फीति -0.84% रही।
वहीं फल-सब्जियों सहित खाद्य उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी से अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.62% पर पहुँच गयी, जो इसका 16 महीनों का उच्चतम स्तर है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2019)