एसऐंडपी (S&P) ने की भारत के विकास दर के अनुमान में कमी

रेटिंग एजेंसी एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने साल 2020 के लिए भारत के विकास दर के अनुमान को घटा दिया है।

एजेंसी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संभावित प्रभावों की वजह से साल 2020 के लिए भारत के जीडीपी विकास दर (GDP Growth Rate) के अपने पहले के अनुमान को घटा कर 5.2% कर दिया है। एसऐंडपी ने पहले इस साल के लिए 5.7% की विकास दर का अनुमान रखा था। इससे पहले रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी साल 2020 के लिए भारत की विकास दर के अपने पहले के अनुमान 5.4% को घटा कर 5.3% कर दिया था। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2020)