रिलायंस कम्युनिकेशंस ने एफसीसीबी वापस खरीदे

रिलायंस कम्युनिकेशंस ने सौ जीरो कूपन फॉरेन करंसी कनवर्टिबल बांड (एफसीसीबी) यानी विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड छूट (डिस्काउंट) पर वापस खरीदे हैं। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि इन एफसीसीबी में से प्रत्येक का मूल्य एक लाख अमेरिकी डॉलर है, यानी इसके लिए लगभग 48.77 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं और इस वापसी खरीद के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से पहले ही अनुमति हासिल कर ली गयी है। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दोपहर 12.52 बजे रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर भाव 0.6% की हल्की उछाल के साथ 171.05 रुपये पर है। गौरतलब है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस ने फरवरी 2007 में एफसीसीबी जारी कर 1 अरब डॉलर की रकम जुटायी थी।