क्रॉम्पटन ग्रीव्ज के लाभ में करीब 49% की बढ़ोतरी

क्रॉम्पटन ग्रीव्ज के कंसोलिडेटेड मुनाफे मे करीब 49% की वृद्धि हुई है। क्रॉम्पटन समूह का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 123.22 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 82.71 करोड़ रुपये रहा था। क्रॉम्पटन ग्रीव्ज ने बीएसई को दी गयी जानकारी में बताया है कि 23 जनवरी को निदेशक मंडल की बैठक में शेयरधारकों के लिए 40% (0.80 रुपये प्रति शेयर) अंतरिम लाभांश देने का फैसला लिया गया है। दिसंबर 2008 तिमाही में क्रॉम्पटन को 2158.6 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 1721.32 करोड़ रुपये रही थी।

 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 1.00 बजे इसका शेयर भाव 3.35% की गिरावट के साथ 125.60 रुपये पर था।