टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी का रुख है। आज दिन के कारोबार में टाटा मोटर्स का शेयर भाव 139.75 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 1.31 बजे 2.5% की उछाल के साथ 135.80 रुपये पर था। इस समय सेंसेक्स में 1.16% और बीएसई ऑटो सूचकांक में 1.6% की गिरावट थी।

ऐसी खबर है कि बहुप्रतीक्षित और बहुप्रचारित कार नैनो अगले महीने तक बाजार में आ जायेगी। दूसरी ओर टाटा मोटर्स की जगुआर-लैंडरोवर के सीईओ डेविड स्मिथ ने कहा है कि कंपनी को सरकारी धन नहीं चाहिए, बल्कि यह उधारी चाहती है। उन्होंने कहा है कि ब्रिटिश सरकार ऐसे उपाय करे ताकि ऑटो उद्योग में फिर से पूँजी का प्रवाह सुनिश्चित हो सके।