The decade of India : भारत का दशक - सुनहरी तस्वीर या सच्ची तस्वीर? धनंजय सिन्हा से बातचीत

कई बड़ी संस्थाओं के अध्ययनों में भारत की आर्थिक प्रगति को लेकर काफी भरोसा जताया गया है और इस पूरे दशक को भारत का दशक बताया जाने लगा है।

पर क्या यह भारतीय अर्थव्यवस्था की सच्ची तस्वीर है, या कुछ अधिक आशावादी तरीके से एक सुनहरी तस्वीर रखी जा रही है? इस बात को समझने के लिए देखें सिस्टेमैटिक्स ग्रुप के को-हेड - इक्विटीज धनंजय सिन्हा से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#IndianEconomy #IndianStockMarkets #BharatKaShareBazaar #TheDecadeOfIndia #IndiaBy2030 #IndiaBy2031 #IndianGDP #IndiaGrowthRate #Sensex #Nifty

(शेयर मंथन, 21 नवंबर 2022)