डॉव जोंस में 39 अंकों की बढ़त

मिली-जुली खबरों के बीच सोमवार को दिन भर अमेरिकी शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव होता रहा। आखिरकार डॉव जोंस 39 अंकों की बढ़त दर्ज करने के बाद बंद हुआ। एक ओर किटरपिलर जैसी बड़ी कंपनी ने चौथी तिमाही में अपनी कारोबारी सेहत बिगड़ने की खबर दी, दूसरी ओर उसने 20,000 कर्मचारियों को निकालने की भी घोषणा कर दी। कंपनी के लाभ में चौथी तिमाही में 32% की कमी आयी है।

दवा निर्माता कंपनी फिजर ने भी लगभग 8,000 कर्मचारियों को निकालने की बात कही है। हालांकि इसने प्रमुख दवा कंपनी वीथ को 68 अरब डॉलर में खरीदने की भी घोषणा की है। होम डिपो, स्प्रिंट नेक्सटेल, टेक्सास इन्स्ट्रुमेंट्स और जनरल मोटर्स ने भी छँटनी करने की बात कही है। अच्छी खबर यह है कि बने-बनाये घरों की बिक्री में दिसंबर में महीने-दर-महीने के आधार पर 6.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 0.74 डॉलर गिर कर 45.73 डॉलर प्रति बैरल पर रही।
आज मंगलवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त दिख रही है। निक्केई में तकरीबन 3.5% की उछाल है, जबकि जकार्ता कंपोजिट में 1% से अधिक की बढ़त है। लूनर न्यू ईयर की छुट्टी की वजह से हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान और चीन के शेयर बाजार बंद हैं।