सत्यम में 21% से अधिक की उछाल

satyam computerबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आज के कारोबार में सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के शेयर भाव में 21.36% की उछाल दर्ज की गयी। दिन के कारोबार में एक समय 49.90 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव आज के कारोबार के अंत में 47.15 रुपये पर रहा। बीते शुक्रवार को लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सत्यम के 8% से कुछ ज्यादा शेयर खरीद कर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 12% कर ली थी। जानकारों के अनुसार एलएंडटी की ओर से ऐसे संकेत हैं कि सत्यम में इसकी हिस्सेदारी और भी बढ़ सकती है। 

आज के कारोबार में एलएंडटी का शेयर 0.41% की गिरावट के साथ 638.20 रुपये पर रहा।