सत्यम ने गोल्डमैन और एवेंडस को बनाया निवेश बैंकर

satyam computerसत्यम कंप्यूटर सर्विसेज की 26 और 27 जनवरी को चली दो दिनों की बैठकों के बाद भी कंपनी के नये सीईओ और सीएफओ की नियुक्तियों पर फैसला नहीं हो सका है। हालाँकि सत्यम के निदेशक बोर्ड ने आज गोल्डमैन सैक्स और एवेंडस को विभिन्न रणनीतिक विकल्पों की तलाश करने के लिए निवेश बैंकर नियुक्त करने का ऐलान किया। कंपनी ने इन्हें रणनीतिक निवेशक की तलाश करने, इच्छुक निवेशकों से आशय-पत्र (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) हासिल करने और इस प्रक्रिया के बारे में उचित पारदर्शी तरीका अपनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

इसके अलावा सत्यम ने बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) को प्रबंधकीय सलाहकार (मैनेजमेंट ऐडवाइजर) बनाने का फैसला किया है। इसने यह भी साफ किया है कि कर्मचारियों को जनवरी के वेतन का भुगतान समय पर किया जायेगा। लेकिन जिस बात पर पूरे बाजार की नजर थी, वह फैसला लगातार दो दिनों की बोर्ड बैठकों के बाद भी नहीं हो सका। कंपनी सीईओ और सीएफओ की नियुक्ति के बारे में किसी फैसले पर अभी नहीं पहुँच सकी है। हालाँकि पहले ऐसे संकेत मिल रहे थे कि इन बैठकों में यह महत्वपूर्ण फैसला किया जा सकता है। आज की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता टी एन मनोहरन ने की, जो आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष हैं।