मारुति सुजुकी के शेयर में गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में मारुति सुजुकी के शेयर भाव में कमजोरी दिख रही है। आज के कारोबार में एक समय 512.10 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 2.23 बजे 3.67% की कमजोरी के साथ 517.75 रुपये पर है। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है।

मारुति सुजुकी ने साल 2008 के दौरान टेलीविजन और प्रिंट विज्ञापनों पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। इस तरह साल 2007 की ही तरह बीते साल भी कंपनी ने तीसरी सबसे बड़ी विज्ञापनदाता का दर्जा बरकरार रखा है। याद रहे कि मारुति सुजुकी की बिक्री में दिसंबर 2008 में 10% की गिरावट आयी है। दिसंबर 2007 में 62,515 कारों की बिक्री करने वाली कंपनी दिसंबर 2008 में 56,293 कारें ही बेच सकी थी। मारुति सुजुकी की ए-1 सेगमेंट कारों की बिक्री में इस दौरान करीब 60% की गिरावट दर्ज की गयी।