सन फार्मा के शेयर लुढ़के

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सन फार्मास्युटिकल्स के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। आज के कारोबार में एक समय 1041 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 2.32 बजे 7.16% की कमजोरी के साथ 1061.35 रुपये पर है, जबकि इस समय सेंसेक्स में 1.3% की उछाल है। इजराइल की सुप्रीम कोर्ट ने सन फार्मा और टारो फार्मा को आदेश दिया है कि वे अपने विवाद के हल के लिए फिर से बातचीत करें। गौरतलब है कि टारो फार्मा ने सन फार्मा में अपने प्रस्तावित विलय के लिए 15 डॉलर प्रति शेयर की माँग की थी, लेकिन सन फार्मा ने इसे 'टारो के मूल्य से अधिक' कह कर खारिज कर दिया था।

 याद रहे कि पिछले साल मई में टारो ने सन फार्मा के साथ 45.4 करोड़ डॉलर मूल्य वाले विलय समझौते को खारिज कर दिया था और इसके बाद सन फार्मा ने इसके खिलाफ अमेरिकी और इजराइली न्यायालयों में याचिका दायर कर दी थी।