पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 85% बढ़ा, शेयर चढ़े

पंजाब नेशनल बैंक के मुनाफे में 85% की वृद्धि हुई है। 31 दिसंबर 2008 को खत्म तिमाही में बैंक का मुनाफा 1005.82 करोड़ रुपये रहा है, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही के दौरान बैंक को 541.45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बैंक का शेयर भाव दोपहर 2.30 बजे 2.86% की बढ़त के साथ 401.40 रुपये था।

इस दौरान बैंक की कुल आमदनी भी बढ़ी है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही 2008 में बैंक की कुल आय 6239.91 करोड़ रुपये रही है, जबकि दिसंबर तिमाही 2007 में यह 4119.57 करोड़ रुपये रही थी।