
टायर बनाने वाली कंपनी सीएट ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के नतीजे मिश्रित कहे जा सकते हैं। जहाँ एक ओर आय में अच्छी बढ़त देखने को मिली है, वहीं मुनाफे और एबिटा मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है।
आय में बढ़त, लेकिन मुनाफा घटा
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में सीएट की कंसोलिडेटेड आय 3,192 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,529 करोड़ रुपये हो गई है, जो सालाना आधार पर लगभग 10.6% की बढ़त है। हालाँकि, इसी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 154 करोड़ रुपये से घटकर 112 करोड़ रुपये रह गया, यानी लगभग 27% की गिरावट।
एबिटा में मामूली बढ़त, मार्जिन में गिरावट
एबिटा यानी कमाई से पहले की ऑपरेटिंग आमदनी 383 करोड़ रुपये से बढ़कर 387 करोड़ रुपये हो गई है। लेकिन एबिटा मार्जिन 12% से घटकर 11% रह गया है, जो ये दर्शाता है कि इनपुट कॉस्ट (कच्चे माल, कच्चे तेल, रबर वगैरह की कीमतें) या दूसरे खर्चों में बढ़ोतरी ने कंपनी की ऑपरेटिंग एफिशिएंसी पर असर डाला है।
(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2025)
(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)