फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड (पीसीबीएल) के जून तिमाही नतीजे से साफ है कि कंपनी इस वक्त दबाव में है। हर अहम फ्रंट मुनाफा, रेवेन्यू और मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है। यह दिखाता है कि डिमांड या प्राइसिंग, या दोनों में कुछ दिक्कत चल रही है।
कमजोर मुनाफा और घटती आय
पीसीबीएल का कंसोलिडेटेड मुनाफा 118 करोड़ रुपये से घटकर 94 करोड़ रुपये रह गया, 20% से ज्यादा की गिरावट। वहीं, कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी 2,144 करोड़ रुपये से घटकर 2,114 करोड़ रुपये आया है। भले गिरावट मामूली हो, लेकिन यह बताती है कि ग्रोथ फिलहाल रुकी हुई है।
एबिटा और मार्जिन में गिरावट
एबिटा 358 करोड़ रुपये से घटकर 319 करोड़ रुपये हुआ, यानी 11% की गिरावट। एबिटा मार्जिन 16.7% से गिरकर 15.1% पर आ गया। इसका मतलब है कि इनपुट कॉस्ट या प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव ने प्रॉफिटेबिलिटी पर चोट की है।
(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2025)
(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)